बिधुत सम्बिदा कर्मचारी की लाईन ठीक करते समय करेंट लगने से इलाज के दोरान हुई मौत


झांसी से गिरबर सिह की रिपोर्ट झांसी=विधुत लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मी झुलसा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सों ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रिफर किया लेकिन हालत में सुधार न होने से उसे ग्वालियर भेजा गया। विधुत जेई ने आपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज करने का प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिया। 33/11 बिधुत उपकेंद्र भण्डरा फीडर के तहत आने वाले ग्राम ढ़करवारा में ग्यारह हजार की लाइन खराब हो जाने से रविवार की सुबह दस बजे गांव पुरवा निवासी नरेन्द्र कुमार रैकवार पुत्र दीनदयाल ठीक करने के लिए फीडर पर तैनात आपरेटर को फोन करके सटडाऊन लेकर सही करने लगा तभी अचानक संविदा कर्मी करेंट की चपेट में आ जाने से झुलस गया। जिससे विधुत अवर अभियंता देवेंद्र कुमार ने डयुटी पर तैनात आपरेटर के खिलाफ लापरवाही मानते हुए मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इस बारे में विधुत केंद्र पर तैनात आपरेटर महेंद्र सिंह पटैल का कहना है कि सटडाऊन लेकर वापस करने पर ही लाइन चालू की गई थी।