ठंड के कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने उड़ाई फार्च्यूनर कार।

kranti news lucknow,( reporter ) mahboob khan :- ठंड के कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने उड़ाई फार्च्यूनर कार।
सेक्टर-B अलीगंज स्थित घर के बाहर खड़ी फार्च्यूनर लेकर चोर हुए फरार।
कार मालिक को सुबह हुई गाड़ी चोरी की जानकारी।
पीड़ित ने थाने पहुंचकर दर्ज कराया गाड़ी चोरी का मुकदमा।
फार्च्यूनर नंबर up32 ka6000 का शीशा तोड़कर चोर लेकर हुए रफूचक्कर।
अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर-B का मामला।