शहज़ादा बाग के झुग्गी वासियो को जहाँ झुग्गी वही मकान स्कीम के तहत विधायक सोमदत्त ने बाटे सर्वे सर्टिफिकेट्

kranti news delhi , ( reporter ) asif @ bobby :-नार्थ दिल्ली के शहज़ादा बाग के करीब 700 झुग्गी वाशियो को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने बाटे सर्वे सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट मिलने से लोग बहुत खुश दिखे लोगों ने कहा कि हमे उम्मीद है कि केजरीवाल हमे घर भी देंगे ,बिजली, पानी,स्कूल, सीसीटीवी कैमरे, हॉस्पिटल जैसे सुविधा दे रही है सर छिपाने को मकान मालिकाना हक मिल जाये हमे उम्मीद है कि बहुत जल्द केजरीवाल अपने वादे पूरे करेंगे,अब इसको महज चुनावी शिगूफा कहें,या सरकार द्वारा किए गए वादों की पूर्ति,यह तो वक्त ही बताएगा,लेकिन फिलहाल सदर बाजार विधानसभा के विधायक सोमदत्त द्वारा सर्टिफिकेट बाटना यही दर्शा रहा है कि दिल्ली सरकार चुनाव जीतने के लिए कोई भी कसर छोड़ना नहीं चाहती है,इसलिए वह हर वर्ग को खुश करना चाहती है