ट्रेन से गिरा युवक, मौत

सदर कोतवाली के दीवर कोतारी गांव का युवक कर रहा था सफर
kranti news beauro :- कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन से एक युवक गिर गया जिससे उसको गंभीर चोट आई। आसपास रहे लोगों ने आनन-फानन इसकी सूचना जीआरपी के अलावा भरवारी चौकी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जा रही थी कि युवक ने दम तोड़ दिया।
घटना का जिक्र करें तो सदर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी गांव निवासी विष्णु पुत्र लाल सिंह मंगलवार को चौरी चौरा एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे कि अचानक भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास चलती ट्रेन से गिर गए , हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई । घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों ने आनन फानन उन्हें क्रॉसिंग से बाहर निकाल कर इसकी सूचना जीआरपी पुलिस के अलावा भरवारी चौकी पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी घायल के परिवारी जनों को देते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।