केंद्र सरकार का किसान विरोधी कानून किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोडावास में हुआ
रमेश प्रजापत अलावडा तहसील रामगढ़ जिला अलवर

सोडावास 29 दिसम्बर ।
कृषि बिलों को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में उतरे क्षेत्र के किसान सभा का संवाद कार्यक्रम सोडावास कस्बे में मंगलवार को दोपहर 3 बजे टीकाराम जूली की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ । इस मौके पर टीकाराम जूली ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान विरोधी तीनों बिलों को वापस लेना होगा ।
इस अवसर पर संवाद कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस मुण्डावर प्रभारी पंडित गोपीचंद तारा शर्मा, मेजर कविता यादव ने कहा केंद्र सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए खेत में मेहनत कर देश की जनता का पेट भरने वालों को सड़कों पर ला देने वाली केंद्र की भाजपा सरकार को तीनों बिल वापस लेने व किसानों से माफी मांगने की जरूरत बताई। इस मौके पर किसान विरोधी कानून किसान संवाद कार्यक्रम के संयोजक पंडित गोपी चंद तारा शर्मा, मेजर कविता यादव किसानों का स आभार जताया । मंच का संचालन कुलदीप शर्मा झझारपुर ने किया । पुलिस की व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रही।।
इस मौके पर सोडावास सरपंच सीमा सरजीत चौधरी ,राव विकास ओम प्रकाश यादव , रिंकू गुप्ता ,अवधेश भारद्वाज, योगेश मिश्रा, बीना गुप्ता, ललित यादव, धर्मचंद चंद बोहरा ,डॉ गौरव यादव , करण सिंह चौधरी ,अजीत महुआ, रोहिताश्व चौधरी पूर्व प्रधान, बाबूलाल यादव, देशराज यादव , विजय यादव नयागांव, यादराम भजनवास, डॉ, दिलीप यादव, मनीष यादव मुंडन वाड़ा, जगमाल यादव सेवानिवृत्त हेडमास्टर ने किसान संवाद कार्यक्रम में अपने विचार रखें । सोडावास,,, फोटो,,ca,,, किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि