जनपद नैनीताल में 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित
ऐजाज हुसैन ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

नैनीताल। जनपद नैनीताल में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुये सचिव नैनीताल महोत्सव समिति/जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़ ने बताया है कि विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन हेतु आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखण्ड पैराग्लाइडिंग एसोेसिएशन द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय उत्तराखण्ड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स हेतु प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केन्द्र आईएमडी देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नहीं हैै। मौसम के मिजाज को देखते हुये पैराग्लाइडिंग, हाॅट एअर बैलुनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिग एवं एमटीवी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नहीं है। श्री गौड़ ने बताया कि सभी हित धारकों से विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव प्राप्त हुये है।
श्री गौड़ ने बताया कि वर्णित सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये विंटर कार्निवाल 2020, 26 दिसम्बर की पूर्व निर्धारित तिथियों तथा आयोजनों को एतद् द्वारा निरस्त किया जाता है। उन्होंने कहा कार्निवाल की संशोधित तिथियों से पृथक से सूचित किया जायेगा।
viagra cheap purchase viagra cialis paypal 50 mg viagra