बेकाबू होकर पेड़ से टकराई कार,महिला की मौत

जालंधर,(विशाल)- नकोदर-जंडियाला सड़क पर एक कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अस्पताल ले जाते रास्ते में ही उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बिक्रमजीत सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रंगड़ी खेड़ा टाहनी, थाना सदर हरियाणा ने पुलिस के पास दर्ज बयानों में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है।12 दिसंबर को वह तथा उसका छोटा भाई इंद्रजीत सिंह अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ मामा के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए मकसूदां आए थे। 13 दिसंबर को शादी के बाद वे इंद्रजीत के साथ अपनी अलग-अलग गाड़ियों में जंडियाला से नकोदर जा रहे थे। शाम चार बजे गांव चक्क मुगलानी पहुंचे तो गांव का मोड़ काटते भाई इंद्रजीत की गाड़ी बेकाबू होकर सड़क के नीचे उतरकर किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई व भाभी गंभीर घायल हो गए। मौके पर इकट्ठे हुए राहगीरों ने दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे तो भाभी अमरजीत कौर की रास्ते में ही मौत हो गई जबकि भाई इंद्रजीत सिंह का जालंधर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है
i love this very appropriate post