दो वाहनों की आमने सामने के भिड़ंत से कार के पचखडे उड़े।
दो लोग गम्भीर रूप से घायल

रिपोर्ट राम कुमार मिश्रा मोतीगंज
मोतीगंज।(गोंडा) शुक्रवार की देर सोहांस के पास शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोग जख्मी हैं। बताया जा रहा है कि मनकापुर की तरफ़ से आ रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर में आ भिडी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रैक्टर भी दो भागों में विभाजित हो गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही कहोबा चौकी इंचार्ज भोला शंकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे आवागमन को बहाल करवाया । इसके बाद घायलों को ईलाज के अस्पताल भेजा गया । चौकी इंचार्ज ने बताया कि कार चालक दलपतपुर निवासी पवन तिवारी पुत्र मोहनलाल और ट्रैक्टर चालक वजीरगंज थाना क्षेत्र के नियामतपुर निवासी आशीष पांडे को भी काफी चोंटे आयीं हैं।