सिख संगठनों ने टेलीकाम कंपनी के सेंटर बंद करवाए

जालंधर (विशाल )- जालंधर में सिख संगठनों की ओर से शुक्रवार शाम को माडल टाउन इलाके में निजी टेलीकाम कंपनी के सेंटर बंद करवाए गए। सिख संगठनों ने ये स्टोर कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन के समर्थन में बंद करवाए गए हैं।सिख संगठनों ने शहर की फगवाड़ा गेट मार्केट, माडल टाउन, अर्बन एस्टेट, जालंधर कैंट और रामा मंडी एरिया में चल रहे निजी टेलीकाम कंपनी के सर्विस सेंटरों को बंद करवा दिया। उन्होंने स्टोर मैनेजरों को इन्हें कल से ना खोजने की चेतावनी दी है। यहां पहुंचे सदस्यों का दावा है कि सेंटर संचालकों ने अपनी सहमति देते हुए शनिवार से ये सेंटर बंद रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद सिख संगठन के सदस्य वापस लौट गए।
i like this complete article