सवाईमाधोपुर राजस्थान में तीन वारंटी गिरफ्तार

kranti news rajasthan , ( reporter ) mahendra sharma :-वजीरपुर, पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना एच एम धर्मेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एडीजे न्यायालय के वारंटी गुड्डी उर्फ नजीवन पत्नि भीमा जाट निवासी चोर बसेड़ी थाना रूपवास जिला भरतपुर और सितारा पत्नि सलीम खां निवासी रूपवास जिला भरतपुर को आगरा से गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार वारंटी मुश्ताक पुत्र सलाम खां निवासी वजीरपुर को गिरफ्तार किया है। यह लेन-देन के मामले में वारंटी रहा है। जिनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।