महिला आरक्षी परेड

kranti news lucknow , ( beauro chief ) sanjay azad :- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन
महिला आरक्षियों की ट्रेनिंग पूरी हुई-सीएम।
लखनऊ-सीतापुर में पूरी की गई ट्रेनिंग-सीएम।
महिला आरक्षियों ने शानदार परेड की-सीएम।
पीएम मोदी के मिशन को पूरा कर रहे-सीएम।
बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ आगे बढ़ा रहा-सीएम।
बहुत सारी लड़कियों ने एनसीसी में भाग लिया होगा।
6 माह की कठिन ट्रेनिंग पूरी हुई-सीएम।
प्रशिक्षण कर्तव्यनिष्ठा पैदी करती है-सीएम।
सभी आरक्षियों को सीएम ने बधाई दी।
पुलिस फोर्स की आत्मा प्रशिक्षण में है-सीएम।
आमजन की सेवा करने का अवसर मिलेगा-सीएम।
पुलिस फोर्स एक अभियान से जुड़ती है-सीएम।
पुलिस फोर्स के कार्यों की प्रशंसा होती है-सीएम।
महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रहे-सीएम।
एक सर्वे की रिपोर्ट में सभी ने कहा-सीएम।
महिला आरक्षी चौराहों पर पीटती हैं,अच्छा लगता है।
महिला सशक्तिकरण आगे बढ़ रहा है-सीएम।
कानून का राज स्थापित करने में योगदान दें-सीएम।
देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते चैलेंज है।
यूपी पुलिस ने दक्षता के साथ काम किया-सीएम।
धारा 370 और अयोध्या फैसले पर शांति रही-सीएम।
यूपी पुलिस ने शांति के लिए काम किया-सीएम।
यूपी पुलिस ने अपने आपको साबित किया-सीएम।
मैं एक दिन अचानक प्रशिक्षण देखने गया था।