चकरोड के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष दो महिलाओं सहित पांच घायल

kranti news saharanpur , ( beauro chief ) nitin dhangar :- पांच आरोपी गिरफ्तार,सात फरार
💥नागल
सोमवार देर शाम ईशाकपुर में चकरोड के विवाद को लेकर दर्जनभर लोगों नें धारदार हथियारों से हमला कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को घायल कर दिया, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां सभी की हालत नाजुक बनी है, पुलिस नें 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
ईशाकपुर निवासी पहलसिंह व संतोष पक्ष में खेत की चकरोड को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है, प्रशासन तीन बार चकरोड की पैमाइश भी करा चुका है, विगत दिवस भी दोनों पक्षों में चकरोड को लेकर विवाद हुआ था जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया था। सोमवार को जमानत करा कर दोनों पक्ष गांव लौटे थे।
शाम करीब सात बजे संतोष अपने भाइयों भगत सिंह व शिवकुमार के साथ घर में बैठे वार्तालाप कर रहे थे कि विपक्षी पहल सिंह नें दर्जनभर लोगों के साथ पलकटी लाठी-डंडे आदि लेकर इन पर हमला बोल दिया अचानक हुए हमले से तीनो भाई, बहन कश्मीरी व परिवार की बहु कविता घायल हो गए, सभी को मरणासन्न अवस्था में छोड़ हमलावर भाग खड़े हुए। पीड़ितों की चीख पुकार सुन आए पड़ोसियों नें पुलिस को फोन किया, पुलिस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां सभी की हालत नाजुक बनी है। पुलिस नें मुनीष की तहरीर पर सात नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 308 व 452 में मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।